अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ का किस सेक्टर पर कितना होगा असर, जानिए पूरी डिटेल
1 अगस्त से जो नया टैरिफ भारत के ऊपर लागू होगा, उसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा. जानकारों के अनुसार भारत को सालाना निर्यात में 2 से 7 अरब डॉलर तक की गिरावट आ सकती है. 2023-24 में भारत ने अमेरिका को करीब 77.52 अरब डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया था.
टेक्सटाइल,गारमेंट्स और कारपेट पर असर
भारत टेक्सटाइल,गारमेंट्स और कारपेट का बड़ा निर्यातक देश है. अमेरिका भारत से सबसे ज्यादा कपड़े और फुटवियर खरीदता है. 25 फीसदी का टैरिफ और पेनल्टी से ये सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे. इससे भारतीय कंपनियों के ऑर्डर और शिपमेंट पर असर पड़ सकता है और निर्यात घट सकता है.
ज्वेलरी और डायमंड
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा डायमंड एक्सपोर्ट करने वाला देश है. अमेरिका भारत से बड़ी मात्रा में ज्वेलरी और डायमंड खरीदता है. नए टैरिफ के बाद इनकी कीमतें बढ़ जाएंगी. ऐसे में अमेरिकी खरीदार भारत की जगह दूसरे देशों से हीरे और ज्वेलरी मंगवा सकते हैं.
ऑटोमोबाइल सेक्टर भी मुश्किल में
भारत अमेरिका को ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स भी एक्सपोर्ट करता है. पहले से ही स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% का टैरिफ लगा है और अब ऑटो सेक्टर पर भी 25% का टैक्स 1 अगस्त से लागू होगा तो इनकी डिमांड में गिरावट आ सकती है.
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी मार
भारत हर साल अमेरिका को करीब 14 अरब डॉलर के मोबाइल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बेचता है. टैरिफ से इनके दाम बढ़ जाएंगे और अमेरिकी खरीदार दूसरे देशों की तरफ रुख कर सकते हैं. इससे भारत का अरबों डॉलर का एक्सपोर्ट कम हो सकता है. इसके अलावा केमिकल सेक्टर पर भी टैरिफ का असर देखने को मिलेगा.
इन सेक्टर पर भी पड़ेगा 25 प्रतिशत टैरिफ का असर
कुछ सेक्टर ऐसे हैं जिन्हें अमेरिका टैरिफ से छूट दी हुई थी, जिसमें दवाइयां (फार्मा), सेमीकंडक्टर, ऊर्जा उत्पाद (तेल, गैस, कोयला, LNG) और कॉपर शामिल थे, लेकिन 1 अगस्त से लागू होने वाले टैरिफ में ये सभी चीज भी शामिल हो सकती हैं.जिसके चलते इसके एक्सपोर्ट पर असर पड़ना स्वाभाविक है.
कितना हो सकता है भारत को नुकसान?
1 अगस्त से जो नया टैरिफ भारत के ऊपर लागू होगा, उसका सीधा असर भारत पर पड़ेगा. जानकारों के अनुसार भारत को सालाना निर्यात में 2 से 7 अरब डॉलर तक की गिरावट आ सकती है. 2023-24 में भारत ने अमेरिका को करीब 77.52 अरब डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया था, जो भारत के कुल एक्सपोर्ट का करीब 18% हिस्सा है. ऐसे में यह झटका भारत के लिए काफी बड़ा माना जा रहा है.